वॉलंटियर सेवा प्रकल्प
निस्वार्थ भाव से बिना किसी इनाम या भुगतान के विचार से किया गया कार्य सेवा है। समग्र सेवा कार्यों में संत के ज्ञानयज्ञ में अर्पित सेवा उच्च मानी जाती है।
सेवा करने का आध्यात्मिक महत्त्व
संतकार्य में समाविष्ट होकर सेवा करने से ईश्वरीय कृपा के फलस्वरूप सेवक की आध्यात्मिक और सांसारिक उन्नति अपने आप होने लगती है। आप के द्वारा की गई सेवा आप के साथ-साथ आप के परिवार की भी उन्नति साध्य करती है जिसके चलते संपूर्ण समाज के सुधार में एक सर्वश्रेष्ठ योगदान मिलता है। सेवा करनेवाला जीव ईश्वर की अनुभूति तत्क्षण प्राप्त कर, स्वयं को हर कार्य में अग्रसर पाता हैं।
सेवा में सहभागी होकर ईश्वरीय कृपा का लाभ उठाएँ
सेवा करने का यह अतुल्य महत्त्व समझकर और श्रद्धालूओं को डाॅ. पिल्लईजी से जुडकर उनका आशीर्वाद ग्रहण करने का एक अवसर प्राप्त कराने हेतु, डॉ. पिल्लई इंडिया टीम ने विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सेवाओं में जुड़ने का अवसर निर्मित किया है। उनमें अपनी क्षमता के और समय के अनुसार शामिल होकर इस ईश्वरीय कार्य में आप अपना योगदान दे सकतें है। इस हेतु, कृपया निचे दिये हुए बटन द्वारा अपनी जानकारी दर्ज कराएँ। हमारी टीम आप से शीघ्रातिशीघ्र संपर्क करेगी।
जो लोग वर्चुअल वालंटियर्स के रूप में सेवारत होना चाहते हैं, वे निम्नलिखित क्षमताओं में से किसी भी क्षमता के द्वारा डॉ. पिल्लई के मिशन में योगदान दे सकते हैं:
- Social Media Sharers (सोशल मीडिया पर शेयर करना)
- Video editor (वीडियो एडिटर)
- Researchers (शोधकर्ता)
- Content Writer (लेखक)
- Translator - English to Hindi (अनुवादक)
- Bloger (ब्लॉगर)
- Technical Support (तकनीकी सहायता)
- Graphic Designers (ग्राफिक्स डिजाइनर)
- SEO Specialist (एसईओ विशेषज्ञ)
- Digital Marketer (डिजिटल मार्केटर)
- Presenter (प्रेज़न्टर)
- General Volunteer (जनरल वालंटियर)
हमसे संपर्क साधें
फ़ोन नंबर: 81082 92011
ईमेल: team.india@pillaicenter.com
हम इन सेवाओं में शामिल होनेवाले सभी श्रद्धालूओं का हृदयपूर्वक स्वागत और अभिनंदन करतें हैं।
हमारा सभी सेवकों को कृतज्ञतापूर्वक शतशः नमन।